दरभंगा, अगस्त 18 -- दरभंगा। लायंस क्लब ऑफ दरभंगा टाऊन की ओर से शहर के कटहलबाड़ी में वृक्ष लगाओ धरती बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब के अध्यक्ष एसएम माइकल ने झंडोत्तोलन किया। इसके बाद 200 स्कूली बच्चों के बीच पौधों का वितरण किया गया और बच्चों को पौधरोपण का महत्व बताया गया। बच्चों से कहा गया कि वे इसे अपने घर ले जाकर इसे लगाएं व देखभाल करें। एक निश्चित अवधि के बाद सबों को दिए गए पौधों का अवलोकन किया जाएगा। जिनके लगाए पौधों का सबसे अच्छा विकास होगा उन्हें संस्था पुरस्कृत करेगी। कार्यक्रम में अध्यक्ष माइकल के साथ पवन कुमार सुरेका, सचिव शिशिर अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, पिंकी गुप्ता, डेजी माइकल, विशाल पंसारी, मौसमी पंसारी, अमरनाथ सिंह, मोहन केडिया, जागृति केडिया, धनंजय कुमार, कुणाल कुमार, ओम प्रकाश सराफ व डिक्शन माइकल भी थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...