किशनगंज, अप्रैल 8 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। सोमवार को 2 प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल तुलसिया में ईको क्लब के द्वारा एक विशेष गतिविधि का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार एवं फोकल शिक्षक दीनानाथ कुमार ने सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया और उन्हें प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों को स्वच्छता, वृक्षारोपण और प्लास्टिक उपयोग में कमी जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना तथा विद्यार्थियों में जिम्मेदारी की भावना विकसित करना रहा। इस आयोजन में फोकल शक्षिक दीनानाथ कुमार की अहम भूमिका रही। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्याप...