दरभंगा, अप्रैल 29 -- दरभंगा। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की ओर से नगर के वार्ड 15 स्थित मध्य विद्यालय लक्ष्मीसागर साधुगाछी में कार्यक्रम हुआ। इस आयोजन में समिति की अध्यक्षा नीलम बजाज, पिंकी गुप्ता, सुनीता अग्रवाल आदि ने बच्चों को पर्यावरण की रक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। श्रीमती बजाज ने बच्चों से कहा कि आप प्लास्टिक का उपयोग कम करें। अपने घर-परिवार एवं आसपास में प्रदूषण को नहीं फैलने दें। अपने जीवन में पर्यावरण की रक्षा को लेकर संकल्प लें। प्रधानाध्यापक डॉ. एसएस कुमार, शिक्षिकाएं अंजना कुमारी, सुलेखा झा, रेणु कुमारी, सुमन कुमारी, अवधेश चंद्र कुमार आदि ने समिति को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...