कौशाम्बी, जुलाई 1 -- नए शैक्षिक सत्र के प्रथम दिन नगर पंचायत चरवा ईओ सुभाष चन्द्र सिंह ने कई प्राथमिक विद्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को बिस्किट व टाफियां बांटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान वह बच्चों की कक्षा में पहुंचे और उन्हें पढ़ाते हुए शिक्षा के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। इतना ही नहीं बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। जिन विद्यालयों का उन्होंने भ्रमण किया उसमें प्राथमिक विद्यालय पिपरी, कम्पोजिट विद्यालय चरवा द्वितीय समेत कई विद्यालय शामिल हैं। कम्पोजिट विद्यालय चरवा की प्रधान शिक्षिका जयदेवी मिश्रा ने बताया कि आज स्कूल चलो अभियान की रैली भी निकाली गई और बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क किया गया था जिसके चलते प्रथम दिन ही बच्चों की उपस्थिति उत्साहजनक रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...