सराईकेला, फरवरी 10 -- खरसावां, संवाददाता। कुचाई प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र के गोमियाडीह पंचायत के काण्डेरांगो में जिला प्रशासन एवं स्थानीय मुखिया मंगल सिंह मुंडा के प्रयास से पहली बार विद्यालय भवन बनकर तैयार हो है। जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा ने दुर्गम क्षेत्र का भ्रमण करते हुए यहां शैक्षणिक माहौल लाने के लिए विद्यालय का जायजा लिया। साथ ही पोषक क्षेत्र के अभिभावकों से मिलकर बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय को गोद लेने एवं हर प्रकार से यथासंभव सहयोग करने की बात कही गई। इस विद्यालय के शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि बच्चों के हेल्थ एंड हाइजीन पर विशेष ध्यान दिया जाय। साथ ही इनकी स्वच्छता पर फोकस हो। उन्हें प्रतिदिन सही तरीके से मिड डे मील मिले। इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों के स...