बेगुसराय, मई 16 -- वीरपुर। उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदर में नाटक नेटवर्क की प्रस्तुति की गई। इसमें स्थानीय कलाकार शशिकांत कुमार व रंजीत कुमार ने छात्र-छात्राओं में मोबाइल के बढ़ते दुरुपयोग की ओर बच्चों को सचेत किया। कहा कि बच्चे मोबाइल में अधिकतर समय व्यर्थ में गंवा रहे हैं। इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। मनोरंजक तरीके से कलाकारों ने मोबाइल के सदुपयोग के बारे में भी बताया। मौके पर एचएम सुकुमार सहनी,शिक्षक राम प्रवेश सिंह,चुनचुन यादव,मनीष कुमार सिंह,राम सेवक सिंह,वेद प्रकाश पाठक,मंगेश,घनशयाम कुमार,सौरभ सुमन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...