पिथौरागढ़, अगस्त 13 -- पिथौरागढ़। नगर के ज्ञान दीप इंटर कॉलेज कुमोड़ में जिला बाल कल्याण समिति ने जागरूकता शिविर लगाया। बुधवार को कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश जोशी ने की। इस दौरान समिति की लता पंत ने बताया की समिति सामाजिक संगठनों व युवाओं के साथ मिलकर नशा मुक्ति को लेकर अभियान चला रही है। प्रधानाचार्य ने बाल कल्याण समिति की ओर से संचालित जागरूकता अभियान की सराहना की। कहा कि बढ़ते नशे का प्रचलन युवाओं को खोखला बनाने का काम कर रहा है। युवाओं के साथ ही परिजनों को भी नशे से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए। वही कार्यक्रम के अंत में बाल कल्याण समिति की सदस्य प्रेमा सुतेड़ी ने सभी बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान लीला देवी, एसआई तारा बोनाल, दीपक खनका, सुरेन्द्र आर्य, ललिता पंत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...