विकासनगर, नवम्बर 30 -- आंगनवाड़ी केंद्र लाखामंडल में मिशन आरंभ के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनबाडी कार्यकत्रियों को अपने केंद्रों में बच्चों को बेहतर शिक्षा और पोषण देने के बारे में बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला समन्वयक प्रभात कुमार और कार्यक्रम प्रबंधक कौशिकी मोहन अग्रवाल ने संपन्न कराया। इस दौरान मुख्य विषय टीचिंग लर्निंग मटेरियल के चार प्रकारों के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बताया। उन्हें बताया गया कि वह कैसे अपने केन्द्रों में बच्चों को बेहतर शिक्षा और पोषण प्रदान कर सकती हैं। इसके अलावा, उन्हें बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में भी सिखाया गया। बताया गया कि कैसे वे अपने केन्द्रों में बच्चों के लिए एक सुरक्षित और स्वागत योग्य वातावरण बना सकती हैं। इस दौरान उन्हें कई ...