रुडकी, सितम्बर 16 -- भारत विकास परिषद समर्पण शाखा रुड़की द्वारा जय कृष्णा पब्लिक स्कूल खंजरपुर में आयोजित तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को शिविर की संयोजिका मृणालिनी शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधीर चौधरी ने बच्चों को संतुलित आहार, सही निद्रा, व्यायाम, वैक्सीनेशन और जंक फूड से दूरी बनाकर स्वस्थ जीवन जीने के टिप्स दिए। डॉ. हेमलता सिंघल ने गुस्सा नियंत्रित करने के उपाय बताए। आयुषी खेतान ने गुड टच और बैड टच की जानकारी दी। इस दौरान अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग, शाखा संस्कार संयोजक डॉ. सुनील शर्मा, प्रधानाचार्य रुचिका राना, कोऑर्डिनेटर अमित कुमार, आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...