उरई, नवम्बर 26 -- उरई। भारतीय संविधान दिवस पर डीपीएस जीनियस स्कूल के बच्चों ने न्यायालय में संविधान दिवस पर जिला न्यायालय में जाकर वकीलों के साथ में संविधान दिवस को मनाया। अधिवक्ताओं ने बच्चों को संविधान की जानकारी दी। बच्चों ने संविधान के बारे में वकीलों से चर्चा की और ये भी गहनता के साथ जाना कि अगर इस देश को कोई चला रहा है तो वह भारतीय संविधान है। आईपीसी की कई विभिन्न धाराओं के बारे में अधिवक्ताओं से गहनता के साथ चर्चा में समझा कि राइट टु फ्रीडम, राइट टू एजुकेशन, राइट टू इकौलिटी, राइट टू कल्चर एंड एजुकेशनल राइट, चाइल्ड लेबर के बारे में गहनता से अध्ययन किया। बच्चों ने यह समझने की कोशिश की कि संविधान की जरूरत देश को क्यों पड़ी। संविधान ही वह चीज है जो मनुष्य में मानवता बनाए हुए है। संविधान ही एक मात्र ऐसा गरीब तबके का निर्बल तबके का और वि...