किशनगंज, मई 25 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में बच्चों को लू लगने से होने वाले खतरे एवं नुकसान सहित इसके बचाव के संदर्भ में जानकारी दी गई । बहुत सारे विद्यालयों में इससे संबंधित मॉकड्रिल भी कराया गया। इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में फोकल शिक्षक राजेश कुमार ने उपस्थित बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी के मौसम में लू से कैसे बचा जाय। इस अवसर पर शिक्षक श्री कुमार ने लू के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए छात्र एवं छात्राओं से कहा कि लू एक गर्म और शुष्क हवा होती है, जो शरीर में पानी की कमी कर सकती है और कई बार घातक भी सिद्ध हो सकती है। इसके बचाव के लिए हमें अधिक से अधिक पानी और तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए दोपहर 12 बजे...