मधुबनी, मार्च 7 -- मधवापुर। प्रखंड के रैमा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-38 पर छोटे छोटे बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोलियां खिलायी गयी। संचालिका सविता कुमारी ने बताया कि अल्बेंडाजोल की गोली खिलाने में एक से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को शामिल किया गया। इस मौके पर पोषक क्षेत्र के अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया। बच्चों की सेहत सलामती के लिए उनकी माताओं को स्वास्थ्य लाभ के जरूरी टिप्स बताये गये। बच्चों के पोषण, टीकाकरण, खान पान, रहन सहन आदि की जानकारी दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...