अंबेडकर नगर, अगस्त 12 -- अम्बेडकरनगर। कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भगोला में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सालिकराम पासवान व खंड शिक्षाधिकारी प्रिया पाठक ने कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोलियां खिलाई। साथ ही उन्हें स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। बाद में अधिकारियों ने विद्यालय परिसर में आम के पौधों का रोपण किया। खंड शिक्षाधिकारी ने घर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकलवाया। कहा कि तिरंगा देश का मान सम्मान ही नहीं अपितु स्वतंत्रता, बलिदान और गौरव का प्रतीक है। कार्यक्रम में नोडल शिक्षक गुलाबचंद, रीता देवी, सुमन कुशवाहा, सीमा गौतम, रितु सिंह व रीता यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...