श्रावस्ती, अक्टूबर 15 -- श्रावस्ती,जमुनहा संवाददाता। विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार और स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को हाथ धुलाया गया और हाथ धोने से बीमारियों का तरीका बताया गया। इसके साथ ही प्रतिदिन हाथ धुलने का संकल्प बच्चों ने लिया। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के गीत और नाटक से किया गया। इसके साथ ही सामूहिक हाथ धुलाई गतिविधि का प्रदर्शन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और समुदाय के सदस्य शामिल रहे। बच्चों को साबुन और पानी से सही तरीके से हाथ धोने की छह चरणों की विधि सिखाई गई और बताया गया कि नियमित हाथ धोने से डायरिया, संक्रमण और मौसमी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। कार्यक्रम में नीलम देवी, सपना सोनी, कैसर जहां, राधा देवी...