आगरा, जुलाई 27 -- श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट की अेर से रविवार को महावीर भवन में बाल संस्कार दिवस मनाया गया। चातुर्मासिक उद्बोधनों की शृंखला के तहत आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में गुरुदेवों के सानिध्य में बच्चों और उनके अभिभावकों ने जीवन को बेहतर बनाने वाले महत्वपूर्ण उपदेशों को सुना। प्रवचन हॉल बच्चों और उनके माता-पिता से खचाखच भरा हुआ था। जय मुनि महाराज ने आधुनिक बच्चों की ज़रूरतों को समझते हुए कहा कि आज के बच्चे उपदेशों से डरते हैं और पुस्तकों में रुचि कम रखते हैं। इसलिए, उन्होंने चित्र और सरल पंक्तियों के माध्यम से संस्कारों को ग्रहण करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने बच्चों से अपने पढ़ने की जगह पर कुछ पंक्तियां लिखकर रखने को कहा, ताकि वे उन्हें रोज़ पढ़कर अपने जीवन में उतार सकें। इन पंक्तियों में माता-पिता और दादा-दादी को खुश रखने, ...