किशनगंज, मई 29 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। बुधवार को प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय गंधर्वडांगा में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता मशाल का विधिवत समापन किया गया। समापन समारोह के दौरान खेल प्रतियोगिता में सफल बच्चों को प्रशस्ति पत्र देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह संकुल संचालक अभिराम कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी बच्चे अपना भविष्य बना रहे हैं ऐसे में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन निश्चित हीं बच्चों में खेल भावना व स्वस्थ्य प्रतियोगी भावनाओं को जन्म देगा। आगे उन्होंने कहा कि समय समय पर सरकार से प्राप्त आदेश के आलोक में आयोजित होने वाले ऐसे खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को पहचानने में मदद मिलती है और हम शिक्षको...