पाकुड़, अगस्त 6 -- पाकुड़िया। प्रखंड के घूरनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार को चिकित्सक डॉ. गंगा शंकर साह की अगुवाई में बच्चों की स्वास्थ्य जांच सह टिटनस वेक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के बावत बताते हुए चिकित्सक ने बताया कि घूरनी मध्य विद्यालय के 10 से 16 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को टिटनस की रोकथाम हेतु इंजेक्शन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से आने वाले दिनों में प्रखंड के सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यह टिटनस इंजेक्शन दिया जाएगा। मौके पर एएनएम सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...