जौनपुर, नवम्बर 29 -- बदलापुर। कस्बे के एक विद्यालय में बच्चों को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। हालांकि वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। कस्बे में संचालित एक विद्यालय की शिक्षिका का एक के बाद एक बच्चें को थप्पड़ व छड़ी मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जानकारी होने पर अभिभावकों ने विद्यालय में पहुंचकर कड़ा विरोध किया था। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि वीडियो कस्बे के एलबीएस पब्लिक स्कूल का है। जिसे नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...