गोपालगंज, फरवरी 15 -- गोपालगंज। प्रधानमंत्री बाल देखरेख योजना के तहत कुल पांच बालकों ने डीएम प्रशांत कुमार सीएच से मुलाकता की। डीएम ने बच्चों द्वारा मांगी गई किताबें एवं उपहार भेंट स्वरूप प्रदान की। ज्ञात रहे कि कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले बालकों के लिए डीएम द्वारा अभिभावक के रूप में समय-समय पर बच्चों से मुलाकात एवं उनका मार्गदर्शन कर उनकी कठिनाईयों का निराकरण किया जाता है। इस अवसर पर प्रशांत मिश्रा सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, रामाकान्त गुप्ता, परामर्शी, कुमारी अन्नू एवं महेश कुमार राम जिला बाल संरक्षण इकाई, गोपालगंज आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...