पिथौरागढ़, नवम्बर 14 -- पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने एशियन स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी दी। बताया कि यह एक प्रकार की साइबर धोखाधड़ी है, जिसमें ठग वीडियो या फोन कॉल के जरिए खुद को पुलिस, सीबीआई या अन्य सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को डराते हैं सचिव ने ऐसे कॉल आने पर तुरन्त पुलिस से सम्पर्क करने को कहा। साथ ही सचिव ने बच्चों को नालसा (जनजातीय अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन) योजना, 2015 के बारे में भी बताया। इस दौरान प्रधानाचार्य सहित लगभग 256 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...