पीलीभीत, मार्च 23 -- शैमरॉक किरन स्कूल में ग्रेजुएशन डे मनाया गया, जिसमें प्राइमरी क्लास में जाने वाले बच्चों को डिग्री देकर सम्मानित किया गया। ग्रेजुएशन डे की मुख्य अतिथि फाउंडर किरन सक्सेना ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कक्षा प्रथम व द्वितीय के श्रेयांश, नानकी, इदिका ने वेलकम सॉन्ग प्रस्तुत किया। डायरेक्टर हर्ष कंचन ने बच्चों को केजी क्लास उत्तीर्ण करने के लिए बधाई दी। डायरेक्टर ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए आगे आने वाले चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों की नयी सोच को सही दिशा दिखाने का काम भी मिलकर ही करना होगा| प्रधानाचार्या अदिति सक्सेना ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अबीगैल, अक्षत, अलाइना, अलवान, अमित, अनाइदा, अनबियाँ, चित्रांशी...