गोंडा, मई 17 -- गोंडा। शिक्षा क्षेत्र झंझरी में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शुक्रवार को जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह ने बच्चों को टेबिल टेनिस का अभ्यास कराया। जिसमें प्रिया, प्रिंसी, मधु, गौरी, कोमल का पहले राउंड में चयन किया गया है। व्यायाम शिक्षक संजय सिंह ने बताया कि कोमल, हिना, मीनाक्षी प्रतीक्षा में रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह दूसरे राउंड का फाइनल ट्रायल कराया जाएगा। इस अवसर पर वार्डन किरण वर्मा, कुसुम शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...