महाराजगंज, सितम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। युग्मन के बाद वाल वाटिका बने नौतनवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नरकटहा का मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने विशिष्ट अतिथि बीएसए रिद्धी पांडेय की मौजूदगी में उ‌द्घाटन किया। बाल वाटिका पर बच्चों को रोली, चंदन, टीका लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही पेंसल वाक्श भी उपहार में दिया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि वाल वाटिका पर तीन से छह वर्ष के बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। यहां तैनात सभी शिक्षक, कर्मी पूरे मनायोग से वच्चों को योग्यता की ओर ले जायं। इस दौरान विधायक ने वाल् वाटिका में लागू होने वाली योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों के वारे में आंगनवाड़ी कार्यकत्री, वाल विकास परियोजना अधिकारी से पूछताछ की। उन्होंने व्लाक की सभी वाल वाटिकाओं के सुचारू संचालित करने का निर्देश दि...