दरभंगा, दिसम्बर 16 -- दरभंगा। जिले में 16 से 20 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए सोमवार को सदर प्रखंड में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में राजकीय मध्य विद्यालय कबीरचक के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से आम जनमानस को शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियोरोधी खुराक निश्चित रूप से पिलाने को जागरूक किया गया। बच्चों ने 'दो बूंद जिंदगी की', 'पोलियो हारेगा, देश जीतेगा' जैसे नारों के माध्यम से लोगों को अभियान में सहयोग करने का संदेश दिया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले के सभी प्रखंडों के प्रत्येक गांव, मोहल्ला, ईंट भट्ठा, मलिन बस्ती, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा...