मुजफ्फर नगर, नवम्बर 26 -- कस्बे के मैपल्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने ज्ञान सागर गुरुकुल, बरनावा (अनाथालय) का शैक्षिक व सामाजिक भ्रमण किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों में दया, करुणा, सहानुभूति, सहयोग और सामाजिक ज़िम्मेदारी की भावना को विकसित करना था। भ्रमण के दौरान मैपल्स एकेडमी के बच्चों ने अनाथालय के बच्चों से आत्मीयता के साथ मुलाकात की और उन्हें कपड़े, खाने-पीने की सामग्री तथा अन्य आवश्यक वस्तुऐं वितरित कीं। दोनों संस्थानों के बच्चों के बीच स्नेह, अपनापन और खुशी का वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न मनोरंजक खेल और सामूहिक गतिविधियां आयोजित की गईं। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ज्ञान सागर गुरुकुल, बरनावा के बच्चों को पुरस्कार स्वरूप पुस्तकें भेंट की गईं, जिससे उनका उत्साह और अधिक बढ़ गया।विद्यालय प्रबंधन ने ...