पिथौरागढ़, नवम्बर 19 -- पिथौरागढ़। जाजरदेवल पुलिस ने द प्रेशियस एकेडमी देवत में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। थानाध्यक्ष मनोज पाण्डे के नेतृत्व में बीते रोज पुलिस विद्यालय पहुंची। इस दौरान पुलिस ने बच्चों को गुड टच व बैड टच बारे में बताया। साथ ही बच्चों को वर्तमान समय में सोशल मीडिया में हो रही धोखाधड़ी व उनसे बचाव के उपायों को प्रति जागरूक किया। बच्चों को यातायात नियमो व नए आपराधिक कानूनों के संबंध में भी जानकारी दी गई। यहां उप निरीक्षक सुप्रिया नेगी, अपर उप निरीक्षक महावीर सिंह, कांस्टेबल अनन्त प्रसाद सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...