मऊ, सितम्बर 9 -- दोहरीघाट (मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत मिशन शक्ति के पांचवें चरण में एसपी इलामारन के निर्देशन में गांवों एवं स्कूलों में मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा के गुर बताए जा रहे है। मंगलवार को थाना क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में पुलिस कर्मियों की ओर से बच्चों को गुड टच एवं बैड टच, बाल यौन हिंसा और बाल यौन शोषण के बारे में जानकारी दी गई। पुलिसकर्मियों ने बच्चों को आत्मरक्षा, हेल्पलाइन नंबर वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, पुलिस कंट्रोल नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर अपराध 1930 के बारे में जागरूक किया। साथ ही आत्म संरक्षण एवं जूडो कराटे के गुर सिखाए और बताया कि यदि राह चलते मनचले युवक किसी भी तरह का हमला करने पर सुरक्षा कर सकते हैं। वहीं बच्चों क...