मेरठ, मई 31 -- सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कंकरखेड़ा स्थित सेवा बस्ती में बच्चों को खिलौने और कपड़े वितरित किये गये। सारथी संस्था द्वारा एक अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत संस्था द्वारा छोटे नौनिहाल बच्चों के लिए एक टॉय बैंक खोला गया है । सारथी संस्था की अध्यक्ष कल्पना पांडे ने बताया कि ऐसे बहुत से मासूम बच्चे हैं जो अपने बचपन के स्वर्णिम काल मे भी धन के अभाव मे खिलौनों से वंचित रह जाते हैं। वहीं दूसरी ओर संपन्न परिवारों के बच्चे जब खिलौनों से खेलकर बड़े हो जाते हैं, तो उनके खिलौने बेकार पड़े रहते हैं , संस्था का उद्देश्य दोनों प्रकार के बच्चों के बीच समागम स्थापित कराने का है। इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष दिव्यांश टंडन ने बताया कि सारथी संस्था द्वारा एकत्रित किये गये खिलौने प्रत्येक माह विभिन्न सेवा बस्तियों या आंगनबाड़ी केंद्...