मुरादाबाद, फरवरी 7 -- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान 10 फरवरी से चलेगा। इसको लेकर तहसील टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के तहत तहसील टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को 10 फरवरी को अल्बेंडाजोल की खुराक आंगनबाड़ी केदो और स्कूलों के माध्यम से खिलाई जाएगीस जबकि जो बच्चे छूट गए हैं उन सभी बच्चों को 14 फरवरी को दवा खिलाई जाएगी। सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, गए साथ ही कहा गया कि गणमान्य लोग वह ग्राम प्रधान के अलावा आंगनबाड़ी, एएनएम व सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अध्यापक आदि इस कार्य में स...