रांची, अप्रैल 10 -- मैकलुस्कीगंज प्रतिनिधि। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गुरुवार को खलारी प्रखंड के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में स्कूली बच्चों को कृमि नियंत्रण अभियान के तहत बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाने का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों के आंतों में मौजूद कृमियों से मुक्त करना और उनके स्वास्थ्य में सुधार लाना है। इसी क्रम में मैकलुस्कीगंज स्थित लिटिल स्टार एकेडमी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सेतु दीदी सोनी लकड़ा ने बच्चों को अपने हाथों से एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई। उन्होंने बच्चों को कृमि संक्रमण से होने वाले नुकसान, जैसे एनीमिया (खून की कमी), कुपोषण, पेट दर्द और कमजोरी के बारे में जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि स्वच्छता अपनाकर इन बीमारियों से कैसे बचा...