मुरादाबाद, अगस्त 11 -- राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया जट में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बच्चों को अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह के नेतृत्व में बच्चों को दवा दी गई। कहा कि एल्बेंडाजोल की गोली खाने से बच्चों के पेट में पनप रहे कीड़ों को खत्म करने के लिए यह गोली खिलाई जाती है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रघुपति देव के अलावा ब्लॉक का कार्यक्रम प्रबंधक चंचल सिंह आजाद, विकेश कुमार, अर्जुन सिंह नोडल अधिकारी आदि सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...