शामली, फरवरी 2 -- प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ में बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई गई। शुक्रवार को विद्यालय में सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने बच्चों को बताया कि अक्सर उम्र बढ़ने के दौरान हाइजीन की कमी के कारण पेट में कीड़े हो जाते हैं। पेट में उत्पन्न होने वाले कीड़े खून अथवा खून से शरीर के किसी भी हिस्से में पहुंच सकते हैं, जिससे शरीर को नुकसान की संभावना रहती है। उन्होंने बच्चों को कुछ भी खाने से पहले साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया। यह टेबलेट 88 बच्चों को खिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...