सुल्तानपुर, नवम्बर 10 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के स्थानीय शंकराचार्य इन्टर कालेज के प्रांगण में सोमवार को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जागरूकता शिविर रैली का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि तहसीलदार अरविन्द कुमार तिवारी ने रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने जागरुकता शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस बदलते परिवेश बच्चो को कानून की जानकारी बहुत जरूरी है, बच्चे पढ़ाई के साथ साथ कानून की भी जानकारी रखें। शिविर को अन्य कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर श्री शंकराचार्य इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य रणविजय सिंह, प्रबंधक पवन कुमार श्रीवास्तव, शिवम् श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव उर्फ मोनू, पीऐलवी कल्पना यादव, पीएलवी दीपक कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक ...