पीलीभीत, नवम्बर 23 -- राजकीय इंटर कालेज में शनिवार को करियर मेले का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक सुनील मिश्रा ने बच्चों को शिक्षा पूर्ण करने के बाद किस क्षेत्र में जाकर अपना भविष्य संवारने के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ. सुचि गुप्ता ने बच्चों को बताया कि कुछ दिनों बाद बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। बिना किसी टेंशन के बच्चे अपनी परीक्षा की तैयारी करें। बिना शिक्षा के किसी भी सेक्टर में जॉब नहीं मिलेगी। हाईस्कूल के बाद आई टी आई करके बच्चे अपना रोजगार कर सकते हैं। इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद तो बहुत सी नौकरी खुल जाती है। सरकारी सेक्टर में जाना चाहें, तो सीपीएमटी की तैयारी कर सकते हैं। डिप्लोमा करें। प्राइवेट सेक्टर में भी अच्छी जॉब तलाश कर सकते हैं। किसी के दबाव में कुछ न करें जिसमें आपका मन चाहे उसकी तैयारी करें। य...