प्रयागराज, सितम्बर 19 -- झूंसी क्षेत्र के सौम्या प्रभात मेमोरियल स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन कार्यक्रम हुआ। इसमें एनडीआरफ की टीम की ओर से बच्चों व स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं को आपदा से निपटने के तरीके बताए गए। जिसमें भूकंप आने पर बचाव, रेल दुर्घटना में प्राथमिक उपचार, बाढ़ में राहत कार्य, सीपीआर विधा की जानकारी प्रमुख रही। इस अवसर पर प्राचार्य विनय कुमार ने एनडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया। एनडीआरएफ के निरीक्षक अमरजीत सिंह, अनिल कुमार शर्मा, प्रतिभा सिंह, रेखा सिंह मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...