पौड़ी, जून 14 -- जिला बाल कल्याण समिति पौड़ी द्वारा राजकीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय पौड़ी में बाल संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति की सदस्य गंगोत्री नेगी व सुनीता भट्ट द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को गुड टच एवं बैड टच, बाल अधिकार, बाल सुरक्षा के उपाय, एवं चाइल्डलाइन 1098 हेल्पलाइन की जानकारी दी गई। चाइल्डलाइन टीम द्वारा बच्चों को सरल एवं संवादात्मक तरीके से सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श की पहचान करना, खतरे की स्थिति में प्रतिक्रिया देना व मदद प्राप्त करने के व्यावहारिक उपाय सिखाए गए। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर गंगोत्री नेगी ने कहा कि बच्चों को शुरू से ही आत्म-सुरक्षा की जानकारी देना अनिवार्य है जिससे वे स्वयं को हर स्थिति में सुरक्षित रख सकें। सुनीता भट्ट ने कहा कि...