मेरठ, दिसम्बर 16 -- मवाना। मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सोमवार को महत्वपूर्ण आयोजन किया गया। इसमें अग्निशमन विभाग ने फायर सेफ्टी मुहिम के तहत बच्चों को आग से बचाव की जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के कांस्टेबल वीरेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल फारुख ने आग लगने पर खुद की और दूसरों की सुरक्षा कैसे करें, अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल कैसे करें और ऐसी स्थिति में क्या कदम उठाने चाहिए इसके बारे में बताया। प्रबंधिका सरबजीत घुम्मन ने इस विषय पर जल्द ही एक क्विज, निबंध प्रतियोगिता करने का निर्णय लिया। इसमें बच्चों को अपने ज्ञान का परीक्षण करने का एक मौका मिलेगा। बच्चे अपने अनुभव और सीख को साझा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...