उरई, दिसम्बर 16 -- उरई। अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अग्निशमन विभाग द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जनपद के छोटे-बड़े विद्यालयों एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों में आगजनी की स्थिति में बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में जालौन रोड स्थित पाथ फाइंडर्स इंटरनेशनल स्कूल में अग्निशमन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने मॉक ड्रिल के दौरान विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित तरीके से बाहर निकालना समझाया। फायर एक्सटिंग्विशर के सही उपयोग, आग लगने पर घबराने के बजाय संयम बनाए रखने तथा प्राथमिक सुरक्षा उपायों की व्यावहारिक जानकारी दी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया आग की स्थिति में धुएं से बचने के लिए जमीन से ढाई से तीन...