अल्मोड़ा, अप्रैल 29 -- चित्रा एकेडमी के बच्चों ने राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान जैंती का भ्रमण किया। उन्हें कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल्स, सिविल इंजीनियरिंग की जानकारी दी। यहां विभागाध्यक्ष अंजलि पंत, मुकेश पांडेय, भूपेश रावत, गौरव मेहता, सोनी भट्ट, निर्मला बिष्ट, सुधा भट्ट, हनुमंत बिष्ट, धरमपाल, विक्रम सिंह, चंद्रा, मयंक सेन, खुशाल सिंह, ज्योति अधिकारी, साक्षी नगरकोटी, उमेश सिंह, पूजा आर्या, अभिषेक सिंह रावत, गुंजन नेगी, काव्या धानक, जय भट्ट, धीरज सिंह धानक, हिमांशी, हर्षिता धानक, कविता बोरा, यशौदा कार्की, विकास रावत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...