गाज़ियाबाद, अक्टूबर 2 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र के मिर्जापुर बंजारा चौक में गुरुवार को बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया। लाठी-डंडे चलने से दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक एक पक्ष के बच्चे ने दूसरे पक्ष के दरवाजे पर थूक दिया। इसी बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते संघर्ष में बदल गई। दोनों पक्षों ने अपने परिचितों को बुला लिया, जिसके बाद जमकर लाठी-डंडे चल गए। घटना में एक पक्ष के जमालुद्दीन, सलाउद्दीन, तौफीक, शेरअली और दूसरे पक्ष के मोहम्मद उस्मान, वकील, महमूद अली घायल हो गए । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि बच...