गोरखपुर, अगस्त 17 -- कैंपियरगंज। क्षेत्र के लक्ष्मीपुर प्रथम गांव में बच्चों के विवाद को लेकर गाली गलौज से मना करने लाठी से मारकर सिर फोड़ दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। लक्ष्मीपुर प्रथम गांव के ढाड़ी टोला निवासी पीड़ित महेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बच्चों में कुछ विवाद हो गया था, उसी को लेकर आलम, नाजमा, हुसैन, श्रवण मुझे गाली दे रहे थे। मना किया तो ये लोग लाठी डंडा से मारने लगे। मेरे सिर पर काफी चोटें आयी हैं। किसी तरह भागकर जान बचाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...