बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मलावां गांव में मंगलवार को बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट में एक पक्ष के पांच लोग जख्मी हो गये। जख्मी सोना देवी, सोनापति देवी, ललिता देवी, विभा कुमारी और सीमा कुमारी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि उनके बच्चों से निरंजन के बच्चों का खेलने के दौरान झगड़ा हो गया। मारपीट में बड़े भी शामिल हो गये और लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...