फिरोजाबाद, फरवरी 26 -- शिकोहाबाद के मेला बाग में दो पक्षों में बच्चों के विवाद में जमकर मारपीट व फायरिंग हो गई। मारपीट व फायरिंग की घटना से क्षेत्र में अफ़रा तफरी मच गई। फायरिंग से लोगों में दहशत में आ गए। स्टेशन रोड स्थित मेला बाग में मंगलवार की शाम बच्चों के झगड़े के बाद विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए। दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना के दौरान फायरिंग हो गई। झगड़े के दौरान हुई फायरिंग से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। लोग फ़ायरिंग की आवाज सुनकर अपने घरों में छिप गए। आरोप है कि फायरिंग लाइसेंसी हथियार से की गई। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि बच्चों के विवाद में झगड़ा हुआ है। हवाई फायरिंग की गई है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर आने पर दोषियों पर कार्यवाही की जाए...