मुंगेर, दिसम्बर 3 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के राजा रानी तालाब गांव में बच्चों के विवाद में जमकर मारपीट की घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार त्रिलोकी बिन्द एवं राजेश बिन्द के बच्चों के बीच सोमवार की शाम मारपीट की घटना घटी थी। इसके बाद दोनों परिजन के बीच मंगलवार को विवाद को लेकर उलझ पड़े और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष से त्रिलोकी बिन्द जख्मी हो गया। आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। जख्मी के सिर में चोटे आई है। वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष शिवम स्वराज ने बताया कि मारपीट सूचना मिली है। जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मारपीट के मामले में...