पीलीभीत, जून 12 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम जमुनिया बंजरिया निवासी प्रेमशंकर पुत्र बिहारीलाल ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि छह जून को शाम साढ़े चार बजे उसके गांव के अजय का पुत्र बादल व उसका पुत्र नरेश आपस में किसी बात को लेकर लड़ गए। इस पर अजय ने भी उसके पुत्र के साथ गाली गलौच की। दौड़ाकर उसकी पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गया। इसकी शिकायत उसके पुत्र ने घर पर आकर परिवार के लोगों से की। पीड़ित की तहरीर पर गजरौला पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...