अयोध्या, मई 18 -- भदरसा संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में भदरसा कस्बे के लालपुर मोहल्ले में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई,जिसमें दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पांच चोटिल को मेडिकल के लिए भेजवाया है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि आशा निषाद और शालिनी यादव केबच्चों के बीच विवाद को लेकर दोनों के परिवार भिड़ गए और मारपीट की। एक पक्ष से आशा और इनका एक भाई तथा दूसरे पक्ष से शालिनी और इसका भाई व भतीजा घायल हुआ है। आशा पत्नी राम केवल निषाद के तहरीर पर लालू यादव,गुड्डू यादव,रामू यादव और उनकी बहन वंदना के विरुद्ध तथा शालिनी यादव पुत्री स्वर्गीय वंश गोपाल यादव की तहरीर पर दुर्गा प्रसाद,सूरज और शुभम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...