गोपालगंज, सितम्बर 2 -- थावे। स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहरपट्टी गांव में मंगलवार को बच्चों के विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस दौरान गले का मंगलसूत्र भी छीन लिया गया। इस घटना को लेकर थाने में दो लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता राजमति देवी निवासी लोहरपट्टी गांव ने अपने ही गांव के विश्वकर्मा शर्मा और सपना देवी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...