उन्नाव, अगस्त 2 -- बांगरमऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ मार्ग पर गांव सुरसेनी के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार किसान को टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर सड़क पर जा गिरा। इसके बाद तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों के एकत्र होने से मार्ग जाम हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि किसान बच्चों के लिए साइकिल खरीदने जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। आसीवन थाना क्षेत्र के कुरसठ ग्रामीण मजरा ताजूखेड़ा गांव के निवासी हरिपाल का 45 वर्षीय बेटा मितान अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिए नई साइकिल खरीदने बाइक से बांगरमऊ जा रहा था। इस दौरान लखनऊ मार्ग पर स्थित सुरसेनी गांव के निकट अज्ञात...