रुडकी, अगस्त 6 -- इनर व्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स द्वारा मंगलवार देर शाम स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में एक अस्पताल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. संगीता गर्ग ने स्तनपान के महत्व के बारे में बताया। साथ ही निस्वार्थ भाव से जच्चा, मां एवं बच्चे की देखभाल, समर्पण भाव और उत्कृष्ट कार्य करने पर आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्षा निशा सुराना ने सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह प्रदान किए। क्लब के पदाधिकारी नीलम मधोक, स्तुति गोयल, अंजू गौड, कुमुद सिंघल व क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...