बदायूं, दिसम्बर 4 -- बदायूं। शहर के अलफरिया हॉस्पिटल में पीएसआई एवं मेडिकल सर्विस सोसाइटी (एमएसएस) द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । जिसमें डाइरिया, स्तनपान एवं स्वच्छता के विषय में जागरूक किया गया । जिसके मुख्य अतिथि एसीएमओ डॉ. मोहन झा रहे। बताया, डायरिया कैसे और क्यों होता है। बालरोग विशेषज्ञ डॉ. इत्तेहाद आलम ने डायरिया से बचाव, इलाज व देखवाल कैसे करना है बिन्दूबार बताया। डॉ. संजीदा आलम, डॉ. विकास बघेल, दानिस, गौरव कुमार, जावेद अख्तर, इसराइल अली, सुबोध यादव, ओमप्रकाश मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...